कच्ची घानी तेल

 कच्ची घानी तेल



दुनियाभर में इतने सारे तेल हैं कि कई बार आप भी कन्फ्यूज हो जाते होंगे कि किसका इस्तेमाल करें और किसका नहीं, कौन सा तेल आपकी सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद है? फिर चाहे बात खाने पकाने वाले तेल की हो या फिर त्वचा और बालों पर लगाने वाले तेल की- मार्केट में तेल के ढेरों विकल्प मौजूद हैं। वे सारे तेल जो हमारी सेहत के लिए अच्छे और फायदेमंद माने जाते हैं वे सभी प्लांट-बेस्ड यानी पौधों से प्राप्त होने वाले तेल हैं लिहाजा हमारे सामने सूरजमुखी के तेल से लेकर सरसों का तेल, जैतून का तेल, तिल का तेल और मूंगफली के तेल जैसे कई विकल्प मौजूद हैं। तेल की वरायटी में अब कच्ची घानी यानी कोल्ड प्रेस्ड तेल भी शामिल हो गया है।  (और पढ़ें- खाना बनाने के लिए सबसे अच्छा तेल)


 फायदे:-
1.इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए
2.हृदय रहेगा स्वस्थ
3.ब्लड शुगर कंट्रोल
4.त्वचा के लिए फायदेमंद
 
 अधिक पढ़ें:-
👇🏻👇🏻👇🏻

www.jivansatvaorganic.com

 संपर्क करें:-
+91 7588200044/55

Comments

Popular posts from this blog

Worried about Cancer? 3 Proactive Steps to Prevent it!

A Must-Have Organic Food for a Healthy Spring Season